Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zirakpur News: बलटाना के गोविंद विहार में मां भगवती का छठा विशाल जागरण 15 नवंबर को

बलटाना, 13 नवंबर (ट्रिन्यू) Zirakpur News: श्री माता मानसा देवी सेवा दल, गोविंद विहार, बलटाना द्वारा मां भगवती का छठा विशाल जागरण 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत माता मानसा देवी से मां भगवती की ज्योति लाने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बलटाना, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)

Zirakpur News: श्री माता मानसा देवी सेवा दल, गोविंद विहार, बलटाना द्वारा मां भगवती का छठा विशाल जागरण 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत माता मानसा देवी से मां भगवती की ज्योति लाने के साथ होगी, जिसे शाम 3 बजे गोविंद विहार लाया जाएगा और रात्रि 8:30 बजे विधिवत प्रज्वलित किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Advertisement

इस भव्य आयोजन की जानकारी गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि जागरण में ज्योति पूजन के साथ महालक्ष्मी पूजन, महावीर पूजन, नवग्रह पूजन, ध्वज पूजा, पिंडी पूजन, अन्नपूर्णा पूजन, गणेश पूजन, सरस्वती पूजन, भैरव पूजन और पवित्र कन्या महा पूजन किया जाएगा। जागरण में भजन गायन के लिए विशेष रूप से सोनू सिंगला (भुना वाले) द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस आयोजन में गोविंद विहार की कीर्तन मंडली का विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सेवा दल के प्रमुख सदस्यों और सेवादारों ने विशेष भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें प्रवीण मित्तल, सोनू गोयल, मोनू गोयल, ललित अग्रवाल, हितेश वर्मा, राजेश बंसल, राकेश गोयल, संजय बिंदल, सुभाष सी कंसल, प्रमोद बंसल, श्री श्याम फर्निचर, कवि वर्मा, गुप्ता सैनिटरी (पुनीत), सचिन गुप्ता, शिव कंसल धनास, काका फर्निचर पीर बाबा रोड, संदीप गुलाटी, राजेश बंसल सोही टावर, करण कामिया, राजेश गर्ग, जसबीर सिंह, बलविंदर गोयल, सुनील कालिया, राकेश ठाकुर, रोहतास, गोयल बेकरी चंडीगढ़, विनय गर्ग, पवन किशोर, मनोहर लाल, राजेश सिंगला और श्रवण सिंगला का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

Advertisement
×