मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zirakpur News फ्लाईओवर पर धधकी निजी बस, ड्राइवर की तत्परता से बची जिंदगी

Zirakpur News  जीरकपुर फ्लाईओवर पर शनिवार तड़के आगरा से अमृतसर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस में कई यात्री सवार थे। ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और...
जीरकपुर फ्लाईओवर पर आग की चपेट में आकर पूरी तरह जली निजी बस। -हप्र
Advertisement
Zirakpur News  जीरकपुर फ्लाईओवर पर शनिवार तड़के आगरा से अमृतसर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस में कई यात्री सवार थे। ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब पौने पांच बजे बस के इंजन से धुआं उठता देख ड्राइवर ने तुरंत वाहन रोका और सभी को तेजी से नीचे उतरने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी और पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisement

सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका है। घटना के चलते फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया। यात्रियों ने ड्राइवर की सूझबूझ की सराहना की और कहा कि त्वरित कदम न उठाए जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

***

जीरकपुर फ्लाईओवर पर आग की चपेट में आकर पूरी तरह जली निजी बस। -हप्र

 

Advertisement
Tags :
bus fireEnglish: Zirakpurfire brigadeincidentPassenger Safetyजीरकपुरफायर ब्रिगेडबस आगयात्री सुरक्षाहादसा,
Show comments