ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Zirakpur News: गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव में मित्तल ग्रुप की जीत

जीरकपुर, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू Zirakpur News: गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के 2024-2026 सत्र के लिए हुए चुनाव में प्रवीण मित्तल की पूरी टीम ने जीत दर्ज की। प्रवीण मित्तल को प्रधान पद पर, जी. चिलप्पा को उपप्रधान पद...
Advertisement

जीरकपुर, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू

Zirakpur News: गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के 2024-2026 सत्र के लिए हुए चुनाव में प्रवीण मित्तल की पूरी टीम ने जीत दर्ज की। प्रवीण मित्तल को प्रधान पद पर, जी. चिलप्पा को उपप्रधान पद पर, और मीनू सचदेवा कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध चुना गया था। महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में प्रवीण मित्तल टीम के सुनील कुमार शर्मा ने दीनदयाल मित्तल को 86 मतों के अंतर से हराया।

Advertisement

महासचिव पद के लिए मतदान में सुनील कुमार शर्मा को 198 वोट मिले, जबकि दीनदयाल मित्तल को 112 वोट प्राप्त हुए। एक मत अमान्य घोषित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप वधावन, एस.एल. सिक्का, और प्रताप सिंह राणा ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जीत के बाद प्रवीण मित्तल ने सोसाइटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी टीम बीते वर्षों की तरह आगे भी बिना भेदभाव के सेवा करती रहेगी। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह जीत टीम-प्रवीण द्वारा सोसाइटी की समस्याओं के समाधान के लिए की गई मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

महासचिव पद पर विजयी सुनील कुमार शर्मा ने मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस विश्वास को कायम रखते हुए पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हालांकि, मतदान प्रक्रिया में कुछ विशेष शर्तों के चलते कुछ लोग वोट नहीं डाल सके, जिससे असंतोष व्यक्त किया गया। फिर भी, चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए।

Advertisement
Tags :
Govind Vihar Resident Welfare AssociationGovind Vihar ZirakpurHindi NewsRWA Govind ViharZirakpur Newsआरडब्ल्यूए गोविंद विहारगोविंद विहार जीरकपुरगोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनजीरकपुर समाचारहिंदी समाचार