Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zirakpur News: गोविंद विहार में माता मानसा देवी सेवा दल द्वारा भव्य जागरण का आयोजन

माता मानसा देवी सेवा दल, गोविंद विहार द्वारा मंगलवार की रात्रि मां भगवती का भव्य एवं शानदार जागरण आयोजित किया गया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छा गया। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

माता मानसा देवी सेवा दल, गोविंद विहार द्वारा मंगलवार की रात्रि मां भगवती का भव्य एवं शानदार जागरण आयोजित किया गया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छा गया। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया और देर रात तक माँ भगवती के भजनों का आनंद लिया।

जागरण में करनाल से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक सुशील ठाकुर ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया। माँ के सुरम्य भजनों से पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। श्रद्धालु देर रात तक माता रानी के जयकारे लगाते हुए भक्ति में लीन रहे।

Advertisement

माता रानी की आकर्षक झाँकी, सुंदर साज-सज्जा और मनमोहक प्रकाश व्यवस्था विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक ड्रॉ भी निकाले गए, जिनमें विजेताओं को मंच से ही पुरस्कार वितरित किए गए।

Advertisement

कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर देर रात्रि तक भंडारे की व्यवस्था निरंतर चलती रही, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। माता मानसा देवी सेवा दल के संयोजक प्रवीण मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि विशेष सहयोग देने वालों में मोनू गोयल, राकेश गोयल, ललित अग्रवाल, राजेश बंसल, संजय बिंदल, प्रमोद बंसल, कवि वर्मा, सचिन गुप्ता, काका फ़र्नीचर, पुनीत गुप्ता, करण कामिया, शिव कंसल, संदीप गुलाटी, बलविंदर गोयल, सुनील कालिया, राकेश ठाकुर, रोहताश, पवन किशोर, मनोहर लाल, राजेश सिंगला, सोनू शर्मा, नवीन बंसल, राजेश गर्ग, अतुल मित्तल, शांति कुमार जैन, सुभाष सी. कंसल, गोयल बेकरी आदि का प्रमुख योगदान रहा, जिनके सहयोग से महामायी का यह विशाल जागरण अत्यंत सफल और भव्य रूप में संपन्न हुआ।

संयोजक प्रवीण मित्तल ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया और माता रानी से सभी के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

Advertisement
×