Zirakpur News: भट्टा बस्ती की झुग्गियों में जरूरतमंद बच्चों को बांटे कपड़े, जूते और खिलौने
जीरकपुर, 1 जून, (ट्रिन्यू)
Zirakpur News: द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी (The Amazing Life Welfare Society) एवं पर्यावरण गतिविधि पंजाब के संयुक्त प्रयास से शनिवार को बाल्टाणा पुलिस चौकी के पास स्थित भट्टा बस्ती की झुग्गियों में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंद बच्चों और उनके परिवारों को कपड़े, जूते और खिलौनों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने घरों से उपयोगी वस्तुएं लाकर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। स्थानीय निवासियों ने इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा हुई। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और यह समझाया गया कि शिक्षा उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सनी अग्रवाल, ऋषि मोदी, बासुकी, सुमन, दौलतराम, तरसेम गोयल, रजनीकांत, रवि, नमो नारायण, साहिल, वंश, सोनू, अंश, वेदांत, अमन और नव्या का विशेष योगदान रहा। ऋषि मोदी ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने का काम करते हैं, जिससे जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलती है।