Zirakpur News: ढकोली में अंगदान व मैमोग्राफी के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
जीरकपुर, 12 मई (ट्रिन्यू)
Zirakpur News: मदर्स डे के उपलक्ष्य में ‘द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी’ द्वारा गत दिवस ढकोली स्थित Hermitage Plaza में एक विशेष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सोहना हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क मैमोग्राफी कैंप तथा PGI ROTTO के सहयोग से अंग दान जागरूकता कैंप लगाया गया।
इस अवसर पर आयोजित मैमोग्राफी जांच में 35 महिलाओं की निःशुल्क स्कैनिंग की गई, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अंगदान के लिए पंजीकरण कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्य अनुज अग्रवाल, ऋषि मोदी, नमो नारायण, नवीन सांगवान, सुरेश खटकर, रविन्द्र चौधरी, सलमान, राजकुमार सिंगला, रवि मोदी, महेश सैनी, डॉ. शिल्पा, अंजू, ज्योति, रेनु, मीना, सीमा सैनी सहित कई अन्य समाजसेवियों ने भाग लिया।
सोसायटी के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को अंगदान के महत्व की जानकारी दी और उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को यह संदेश भी दिया कि जीवन को सकारात्मक सोच और सेवा भावना के साथ जिया जाए।
अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी ने बताया कि उनका उद्देश्य समाजसेवा को एक जनआंदोलन बनाना है, जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सके। संस्था ने आम जनता से आह्वान किया कि वे इस संगठन से जुड़कर सामाजिक कार्यों में सहभागिता करें और समाज के लिए प्रेरणा बनें।