Zirakpur News: बलटाना से कांवड़ियों का जत्था रवाना, भाजपा नेता प्रवीण मित्तल ने दी झंडी दिखाकर विदाई
Zirakpur News: श्रावण मास की पावन बेला में शिवभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब बलटाना स्थित फर्नीचर मार्केट से कांवड़ियों का एक विशाल जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस पवित्र अवसर पर भाजपा नेता एवं गोविंद विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण मित्तल ने जत्थे को भगवान शिव की झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा की शुरुआत सुबह 8 बजे सिंगला पार्किंग स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और शिव आराधना के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और "बोल बम" के जयघोषों के साथ हरिद्वार के लिए पवित्र यात्रा प्रारंभ की।
कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से गंगाजल भरकर आज देर रात बलटाना लौटेंगे और 23 जुलाई को सुबह सिंगला पार्किंग स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे।
इस अवसर पर मित्तल ने कहा, “सावन माह में कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने वाला पर्व है। युवाओं में शिवभक्ति देखकर हर्ष होता है।”
स्थानीय लोगों ने भी कांवड़ यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कांवड़ियों की सेवा में जलपान, फल, प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं जुटाईं। इस श्रद्धा और समर्पण से ओतप्रोत आयोजन ने बलटाना क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।