Zirakpur News: गोविंद विहार में 4 नवंबर को होगा 7वां विशाल मां भगवती जागरण
Zirakpur News: ज़ीरकपुर के बलटाना स्थित गोविंद विहार में आगामी मंगलवार 4 नवंबर को श्री माता मानसा देवी सेवा दल, गोविंद विहार द्वारा सातवां विशाल मां भगवती जागरण एवं भंडारा बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
सेवा दल के मुख्य संयोजक प्रवीन मित्तल ने जानकारी दी कि माँ भगवती का यह वार्षिक आयोजन गोविंद विहार के निवासियों के सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को ज्योति प्रज्वलन के साथ किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए शाम 7 बजे से भंडारे की व्यवस्था की गई है, जो देर रात तक चलेगा। भंडारे में माता रानी के भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की सेवा की जाएगी। इसके पश्चात माता रानी के भजनों से सजी भक्ति संध्या प्रारंभ होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ कई प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
प्रवीन मित्तल ने बताया कि सेवा दल में लगभग 30 सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत हैं जो आयोजन की तैयारियों में दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में सोसाइटी के सभी निवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
हर वर्ष की तरह इस बार भी गोविंद विहार का वातावरण माँ भगवती के जयकारों से गूंज उठेगा और भक्तों की भीड़ देर रात तक माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाएगी। कार्यक्रम में आसपास की कॉलोनियों और इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है
