Zirakpur News: गोविंद विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा आज से
Zirakpur News: जीरकपुर स्थित बलटाना के गोविंद विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर में आज से 7 दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह पावन कथा 28 नवंबर तक प्रतिदिन...
Zirakpur News: जीरकपुर स्थित बलटाना के गोविंद विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर में आज से 7 दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह पावन कथा 28 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित होगी।
इस अवधि के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, उनके आदर्श जीवन, धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से जुड़े अनेक प्रेरणादायक प्रसंगों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जाएगा।
कथावाचन का दायित्व आचार्य रोहित तिवारी जी निभा रहे हैं। गोविंद विहार एसोशिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन चंडीगढ़ निवासी प्रवीण गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अंकित गुप्ता की ओर से किया जा रहा है।
कथा के शुभारंभ से पूर्व आज एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई गई, जो प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर गोविंद विहार की कुछ गलियों और सिगला पार्किंग क्षेत्र से होते हुए शिव शक्ति मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा में अधिकतर स्थानीय महिलाओँ ने भाग लिया।

