Zirakpur News: गोविंद विहार बलटाना में 11 दिवसीय गणपति उत्सव धूमधाम से संपन्न
Zirakpur News: बलटाना स्थित गोविंद विहार कॉलोनी गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठी। इस वर्ष यहां 11 दिवसीय भव्य गणपति उत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन लगातार छठे वर्ष संजीव नंदा एवं स्नेहा नंदा के निवास पर सम्पन्न हुआ, जिसमें कॉलोनीवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पूरे 11 दिनों तक वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रतिदिन भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाराष्ट्र की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रेया नंदा, श्रुति नंदा, रिया, सिद्धि और ऋद्धि ने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन वेशभूषा धारण कर गणपति जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके इस विशेष रूप ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
घर और पंडाल को आकर्षक फूलों, रंगीन लाइटों और सुंदर सजावट से सजाया गया था। “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा और हर कोई भक्ति में डूबा नजर आया।
उत्सव के अंतिम दिन गणपति विसर्जन पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को भोज प्रसाद भी वितरित किया गया। इस प्रकार गोविंद विहार का यह 11 दिवसीय पावन उत्सव सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।