Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्राईसिटी के गढ़वाली मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी जीरकपुर-बलटाना-ढकोली गढ़वाल सभा

चंडीगढ़, 27 जुलाई (ट्रिन्यू) जीरकपुर, बलटाना और ढकोली में पंजीकृत गढ़वाल सभा ने ट्राईसिटी में रहने वाले गढ़वाली छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह समारोह विशेष रूप से उन छात्र- छात्राओं के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जुलाई (ट्रिन्यू)

जीरकपुर, बलटाना और ढकोली में पंजीकृत गढ़वाल सभा ने ट्राईसिटी में रहने वाले गढ़वाली छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह समारोह विशेष रूप से उन छात्र- छात्राओं के लिए है जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान अपनी 8वीं , 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Advertisement

सभा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समारोह रविवार, 25 अगस्त 2024 को जीपी पब्लिक स्कूल, वैशाली एन्क्लेव, बलटाना में आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त मानदंडों को पूरा करने वाले ट्राईसिटी में रहने वाले सभी गढ़वाली छात्र- छात्राओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

विद्यार्थी अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए, अपने अंक कार्ड , पासपोर्ट आकार के फोटो और आधार कार्ड के साथ ईमेल आईडी garhwalsabhabaltanadhakolizirk@gmail.com  (whatsapp no:9465435582) पर भेज सकते हैं।

इसके अलावा यह दस्तावेज पंजीकृत कार्यालय *एससीएफ 17-18, ट्रिब्यून कॉलोनी रोड, बलटाना या मकान नंबर :- 1391,सैनी बिहार, फेज -3 में  17 अगस्त 2024 से पहले जमा करवाए जा सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए डॉ. एसपी सेमवाल, श्याम सिंह रावत, प्रेम सिंह नेगी, राधा कृष्ण रतूड़ी, अनिल भट्ट, ब्रजेश जमलोकी, विमल कोटियाल व नरेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement
×