इंदौर मॉडल अपनाए जीरकपुर प्रशासन : संजीव खन्ना
भाजपा नेता संजीव खन्ना ने ज़ीरकपुर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नगर कौंसिल को इंदौर मॉडल अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ज़ीरकपुर देश में 225वें और पंजाब में 26वें स्थान पर लुढ़क गया है, जो बेहद चिंता का विषय है। खन्ना ने 10 बिंदुओं वाला रोडमैप प्रस्तुत करते हुए कहा कि इंदौर जैसे बदलाव के लिए सबसे पहले डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह की ठोस व्यवस्था बनानी होगी। जीपीएस से ट्रैकिंग, तय समय पर कलेक्शन और कचरे का गीला-सूखा अलग-अलग निपटान अनिवार्य हो। उल्लंघन पर जुर्माना लगे। उन्होंने कहा कि इंदौर की ताक़त तकनीक में है—वहां मोबाइल ऐप से शिकायत, ट्रैकिंग और पारदर्शिता संभव है, जो ज़ीरकपुर में नदारद है। खन्ना ने स्वच्छता कंट्रोल रूम बनाने और शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब जनता को दिखावा नहीं, साफ़ नतीजे चाहिए।