मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदों के जीवन और शिक्षाओं से युवा लें प्रेरणा : ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
पंचकूला में शहीदी दिवस के मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता शहीदों को नमन करते हुए। -हप्र
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र

पंचकूला, 23 मार्च

Advertisement

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर कुलभूषण गोयल ने रविवार को शहीदी दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह चौक सेक्टर-11/15 पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। गुप्ता ने देशभक्ति के गीत... शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा से संबोधन की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि 23 मार्च 1931 को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे, ताकि हम सब आजादी की हवा में सांस ले सकें। उनकी शहादत हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मुख्य वक्ता के रूप में आई.टी.बी.पी. के पूर्व महानिदेशक ईश्वर सिंह दुहन ने देश पर कुर्बान होने वाले हर क्रांतिकारी, सेना के जवानों और सुरक्षा बलों को नमन किया। डॉ प्रदीप राठौर ने भी अपने भाषण के दौरान रोचक किस्सा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिमांगी शर्मा, दिया मोदगिल ने भी जोशीली देशभक्ति पूर्ण कविताएं सुनाईं। शहीद भगत सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि ड्रॉइंग प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान केविन स्वामी (सतलुज पब्लिक स्कूल), द्वितीय स्थान कृष (राजकीय उच्च विद्यालय, सेक्टर 17) व तृतीय स्थान विभूति (सतलुज पब्लिक स्कूल) और सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान बनने वाली निवेदिता (डीसी मॉडल सेक्टर 7), द्वितीय स्थान पाने वाले पारस राणा (सतलुज पब्लिक स्कूल) व तृतीय स्थान पाने वाली प्रतीक्षा (सार्थक स्कूल) को प्रशंसा पत्र, किताब व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन छात्रा जोया ढुल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, हरेंद्र मलिक भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments