जजपा में शामिल हुए पंचकूला के युवा
पंचकूला, 20 मई (हप्र)
मंगलवार को सेक्टर 21 में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा के समक्ष काफी संख्या में जिले के युवक पार्थ के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए । जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि आज युवा नेता पार्थ, बिक्की राणा, अमन, चंदन सहित उनके करीबी 15 युवाओं ने डॉ. अजय सिंह चौटाला एवं जननायक जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी जॉइन की। जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी युवाओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया व विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला के नवनियुक्त जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक, केसी भारद्वाज, पार्षद अरविंद जाखड़, पार्षद मयंक लाम्बा, नरेंद्र जैन, सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनखड़, ताराचंद, हनीसिंह, विजय कुमार, प्रतीक अहलावत आदि उपस्थित थे।