Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Youth Leadership Honor: पीजीजीसी-11 की स्वयंसेवक राजनप्रीत कौर बनीं युवा नेतृत्व का उदाहरण, केंद्रीय मंत्री संग हुई चर्चा

चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11 (पीजीजीसी-11) के लिए 15 अगस्त 2025 एक यादगार दिन साबित हुआ। एनएसएस स्वयंसेवक राजनप्रीत कौर को देशभर से चयनित केवल पाँच युवाओं में शामिल किया गया, जिन्हें नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11 (पीजीजीसी-11) के लिए 15 अगस्त 2025 एक यादगार दिन साबित हुआ। एनएसएस स्वयंसेवक राजनप्रीत कौर को देशभर से चयनित केवल पाँच युवाओं में शामिल किया गया, जिन्हें नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ संवाद करने का विशिष्ट अवसर मिला।

यह संवाद मुख्य रूप से युवाओं के दृष्टिकोण और “माई भारत पोर्टल” पर केंद्रित था, जो युवाओं को नेतृत्व, सेवा और राष्ट्रीय विकास के अवसरों से जोड़ने की पहल है। राजनप्रीत ने बातचीत में सक्रिय भागीदारी निभाई और पोर्टल के माध्यम से युवा नेतृत्व और समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया।

Advertisement

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.के. सहगल ने कहा कि "हम अपने स्वयंसेवकों को नेतृत्व गुणों और सेवा के मूल्यों के साथ तैयार करते हैं। राजनप्रीत का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका डारा ने भी उनकी सराहना की और कहा कि राजनप्रीत में असाधारण नेतृत्व क्षमता है और वह एनएसएस के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं, बल्कि आप’ को पूरे समर्पण के साथ जीती हैं।

केंद्रीय मंत्री से संवाद करना सम्मान की बात : राजनप्रीत कौर

अपने अनुभव साझा करते हुए राजनप्रीत कौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का साक्षी बनकर और मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से संवाद करना मेरे लिए गर्व और सम्मान का अवसर है। मैं अपने कॉलेज और एनएसएस अधिकारियों का धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने मुझे इस मंच तक पहुँचने में मार्गदर्शन और समर्थन दिया।

Advertisement
×