यूथ फेस्टिवल : एसडी कॉलेज में 600 से अधिक छात्रों ने दिखाया हुनर
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में चल रहे 66वें पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को युवाओं ने ऊर्जा, जोश और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 600 से अधिक छात्रों ने मंच और प्रदर्शनी दोनों में अपनी कला से सबका दिल जीता। फेस्टिवल के दौरान स्किट, मिमिक्री, भांड, काली गायन, कविश्री, वार सिंगिंग, डिबेट, भाषण, कविता पाठ, क्विज़, कढ़ाई, फुलकारी, बाग, दसूती, क्रोशिया वर्क, बुनाई और मेहंदी जैसी पारंपरिक व आधुनिक गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज परिसर युवा उत्साह और रचनात्मकता से गूंज उठा।
पूडा और गमाडा के एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर राकेश कुमार पोपली ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ फेस्टिवल आत्मविश्वास, टीमवर्क और नवाचार का मंच है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं और अपनी क्रिएटिविटी को समाज के विकास से जोड़ें।
पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने कहा कि यूथ फेस्ट एनर्जी और विचारों का उत्सव है, जो छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए नेतृत्व, संस्कृति और आत्मबल सिखाता है। उन्होंने कहा कि असली प्रगति अपनी विरासत को समझने और उसे आधुनिक सोच के साथ आगे बढ़ाने में है।
