Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Youth Cricket Star सोनीपत की युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में स्टेट अवार्ड

सोनीपत जिले के गोहाना के नजदीक दुभेटा गांव की 15 वर्षीय युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोनीपत के दुभेटा गांव की 15 वर्षीय क्रिकेटर अदिति श्योराण को पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया।
Advertisement

सोनीपत जिले के गोहाना के नजदीक दुभेटा गांव की 15 वर्षीय युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को चंडीगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अदिति को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। अदिति इस समारोह में स्टेट अवार्ड पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं।

अदिति ने चार साल से चंडीगढ़ प्रशासन की सेक्टर-16 स्थित लड़कों की क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लिया है। वह इस एकेडमी में दाखिला पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग ले चुकी अदिति ने चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है और कई मेडल भी जीते हैं। चंडीगढ़ नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-19 टीम की कप्तान रही अदिति टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं।

Advertisement

गांव के दादा, हरियाणा रोडवेज से रिटायर चौधरी रघबीर सिंह ने कहा कि अदिति की उपलब्धि पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि गांव के लोग बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं और बधाई संदेश भेज रहे हैं। गांव सरपंच विकास आर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत जल्द ही अदिति को सम्मानित करेगी और उसका नाम गांव की सम्मान पट्टिका पर अंकित किया जाएगा।

अदिति ने प्रारंभिक शिक्षा खानुपर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हासिल की और वर्तमान में कार्मल कान्वेंट स्कूल, सेक्टर-9 में दसवीं की पढ़ाई कर रही हैं। स्कूल स्तर पर उन्होंने आठ मेडल तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन कांस्य—जीते हैं। 2024 में यूटीसीए की अंडर-15 टीम के साथ बीसीसीआई टूर्नामेंट में अदिति ने शानदार प्रदर्शन किया। 2025 में उन्हें अंडर-19 यूटीसीए टीम में सबसे युवा बल्लेबाज और कप्तान के रूप में चुना गया।

कोच ने भी की प्रशंसा

अदिति के क्रिकेट कोच संजीव पठानिया और यूटीसीए प्रेसिडेंट संजय टंडन ने स्टेट अवार्ड मिलने पर बधाई दी और कहा कि अदिति भविष्य में देश के लिए भी खेलेंगी। 26 जनवरी 2025 को हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी अदिति को खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया था।

Advertisement
×