ज़ीरकपुर में युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान
उदयवीर सिंह ढिल्लों ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
कांग्रेस पार्टी ने डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ज़ीरकपुर में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों और कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर करके अभियान को मज़बूत करने का संकल्प लिया। बैठक की शुरुआत वार्ड नंबर-30 से हुई। ढिल्लों ने कहा कि यह सिर्फ़ एक राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए चलाया जा रहा एक जन आंदोलन है।
उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरों’ को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान को हर गांव, हर वार्ड और हर गली तक ले जाया जाएगा ताकि लोगों को सच्चाई से अवगत कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह घर-घर जाकर लोगों को लोकतंत्र के महत्व और मतदान की गरिमा के बारे में जागरूक करे। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर प्रतियां वितरित की गईं। इस अवसर पर ज़ीरकपुर कांग्रेस पार्टी के एमसी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।