मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चोरी के ऑटो समेत युवक गिरफ्तार

ऑटो बरामद कर जेल भेजा
Advertisement
 

पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने सोमवार शाम एक ऑटो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश सैनी की अगुवाई में टीम ने सोमवार शाम को कालका-शिमला ओवरब्रिज के नीचे पुराना पंचकूला क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी। जांच के दौरान शाम करीब 7 बजे पुलिस टीम को एक संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही ऑटो चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया।

Advertisement

पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक उर्फ खाऊ निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-17, पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि जिस ऑटो को वह चला रहा था, उसे उसने लगभग 8 से 10 दिन पहले मौली जागरां क्षेत्र से चोरी किया था। इस संबंध में थाना चंडीमंदिर में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी ट्राईसिटी क्षेत्र में करीब 5 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Advertisement
Show comments