अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार
रायपुररानी के गांव गढ़ी कोटाहा निवासी एक युवक को युवती से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोबिन मुर्तजा के रूप में हुई है। पीड़िता एक निजी बैंक...
Advertisement
Advertisement
रायपुररानी के गांव गढ़ी कोटाहा निवासी एक युवक को युवती से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोबिन मुर्तजा के रूप में हुई है। पीड़िता एक निजी बैंक में कार्यरत है और उसने रायपुररानी थाना में आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार आरोपी पिछले कुछ समय से युवती को लगातार मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेज रहा था और सार्वजनिक स्थानों पर पीछा कर मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाने के बाद युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Advertisement