मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वर्ल्ड स्किल्स सेंटर में दिखी युवा प्रतिभा

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू) वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे पर सन फाउंडेशन द्वारा संचालित वर्ल्ड स्किल्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पटियाला में उत्सव का माहौल रहा। कतर एग्रो इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर मंजीत सिंह ने सेंटर का दौरा कर छात्रों के प्रैक्टिकल प्रदर्शन...
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)

वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे पर सन फाउंडेशन द्वारा संचालित वर्ल्ड स्किल्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पटियाला में उत्सव का माहौल रहा। कतर एग्रो इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर मंजीत सिंह ने सेंटर का दौरा कर छात्रों के प्रैक्टिकल प्रदर्शन को देखा और उनकी प्रतिभा की सराहना की।

Advertisement

डेटा एंट्री, ब्यूटी एंड वेलनेस, अकाउंटिंग और भाषण प्रस्तुति जैसे क्षेत्रों में छात्रों ने आत्मविश्वास और सटीकता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एक टेड टॉक सत्र भी हुआ, जिसमें युवाओं ने “कौशल विकास और उसकी आज के समय में आवश्यकता” विषय पर प्रभावशाली विचार रखे।

मंजीत सिंह ने कहा कि 21वीं सदी में डिग्री से ज्यादा जरूरी है कौशल। शिक्षा के साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी की उस पहल की सराहना की जिसमें युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग और प्लेसमेंट मिल रहा है।

मंजीत सिंह ने वेल्डिंग और इलेक्ट्रीशियन कोर्स के छात्रों को अपनी कंपनी में रोजगार देने की घोषणा की और उन्हें कतर एग्रो इंडस्ट्रीज़ का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया।

Advertisement