हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज
शुक्रवार को अजीजपुर टोल प्लाजा के पास एक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सोनू निवासी लुधियाना हाल निवासी गांव शेखरमाजरा के रूप में हुई है।...
Advertisement
शुक्रवार को अजीजपुर टोल प्लाजा के पास एक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सोनू निवासी लुधियाना हाल निवासी गांव शेखरमाजरा के रूप में हुई है। मृतक सोनू शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था, जो हादसे के समय घर लौट रहा था। मामले के जांच अधिकारी एएसआई राजेश चौहान ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह टक्कर हुई। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया है और उसकी अचानक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है।
Advertisement
Advertisement