मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Young Leadership पीजीजीसी-11 की मानसी शर्मा ने राष्ट्रीय मंच पर चमक बिखेरी, टीबी मुक्त भारत अभियान पर रखे विचार

Young Leadershipपोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11 (पीजीजीसी-11) की एनएसएस एवं माई भारत स्वयंसेवक मानसी शर्मा ने कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्हें 9 सितंबर 2025 को आयोजित टीबी नि-क्षय मित्र कार्यक्रम में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं...
Advertisement

Young Leadershipपोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11 (पीजीजीसी-11) की एनएसएस एवं माई भारत स्वयंसेवक मानसी शर्मा ने कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्हें 9 सितंबर 2025 को आयोजित टीबी नि-क्षय मित्र कार्यक्रम में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से सीधे वर्चुअल संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

मानसी शर्मा देशभर से चुने गए केवल सात युवाओं में शामिल थीं, जिन्हें केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत का यह अवसर मिला। यह उपलब्धि उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का प्रमाण होने के साथ ही युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी को उजागर करती है।

Advertisement

कॉलेज की भागीदारी और योगदान

इस कार्यक्रम में कॉलेज के स्वयंसेवक राजनप्रीत और वैभव ने भी राष्ट्रीय दर्शकों के बीच संस्थान की उपस्थिति दर्ज कराई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका दारा ने कहा कि यह पहल टीबी की रोकथाम, समय पर निदान और समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने के अभियान को मजबूत बनाएगी।

कॉलेज प्राचार्य प्रो. जे.के. सहगल ने बताया कि संस्थान वर्तमान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100-दिवसीय टीबी जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने इस प्रयास में मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए डॉ. नेमी चंद (राज्य संपर्क अधिकारी) और विनय कुमार (युवा अधिकारी, माई भारत चंडीगढ़) का विशेष आभार व्यक्त किया।

 

Advertisement
Tags :
Chandigarh CollegeHealth MinisterMansi SharmaMy BharatNSS VolunteerPGGCG 11TB Free IndiaYouth Leadershipएनएसएस स्वयंसेवकचंडीगढ़ कॉलेजटीबी मुक्त भारतपीजीजीसी-11माई भारतमानसी शर्मायुवा नेतृत्वस्वास्थ्य मंत्री
Show comments