पंचकूला में मिलेगा ट्रू बेकरी व आथेंटिक काफी का स्वाद
पंचकूला, 6 दिसंबर (हप्र) कॉफी पीने के शौकीनों के लिए पंचकूला का सर डो बेकहॉउस कैफे आपका इंतजार कर रहा है। यहां आपको ट्रू बेकरी के साथ आथेंटिक काफी का स्वाद मिलेगा। सर डो बेकहॉउस कैफे के डायरेक्टर रोहित सचदेवा...
पंचकूला, 6 दिसंबर (हप्र)
कॉफी पीने के शौकीनों के लिए पंचकूला का सर डो बेकहॉउस कैफे आपका इंतजार कर रहा है। यहां आपको ट्रू बेकरी के साथ आथेंटिक काफी का स्वाद मिलेगा। सर डो बेकहॉउस कैफे के डायरेक्टर रोहित सचदेवा ने अपने पंचकूला आउटलेट को सेक्टर 5 में लांच करते हुए बताया कि यहां पर शुद्ध ब्रू और ऑथेंटिक कॉफी फेरमेंटेड डो से तैयार होती है। यहां 18 घंटों में तैयार की जाती बेकरी की ब्रेड व अन्य डिश भी जायकेदार होती हैं। उन्होंने बताया कि कॉफी बीन्स को उनकी खुशबू से सूंघ कर पहचाना जाता है कि यह कितनी अच्छी क्वालिटी की कॉफी है। ठीक उसी तरह से कॉफी पीते समय इसकी खूशबू लेने का तरीका भी होता है।
रोहित का कहना है की सर डो बेक हॉउस कैफे में कॉफी को ताजा पीसा जाता है और फिर चखने के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सदियों से भारत में खमीर या फिर बासी रोटी के शौकीन उत्तर भारतीयों के लिए सर डो खमीर यानी फेरमेंटेड डो से बनी ब्रेड व बेकरी के पकवान भी यहां मौजूद हैं । ये सब स्वाद के साथ -साथ सेहत के लिए भी लाभकारी हैं ।

