पंचकूला पंजाबी सभा के प्रधान बने योगेश भसीन
पंचकूला में पंजाबी समाज को एकजुट करने के लिए पंजाबी समाज की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक गीता मंदिर सेक्टर 11 के प्रधान देवेंद्र धवन तथा बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश जगोता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पंचकूला पंजाबी सभा का गठन करते हुए योगेश भसीन को प्रधान नियुक्त किया गया और राजेश राजपाल को महासचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में उदय बत्ता उपाध्यक्ष, विकास जैन कैशियर, राजू खेर, भारत बग्गा और रजत महाजन को सेक्रेटरी, ईशान शर्मा और हरीश मल्होत्रा को एग्जीक्यूटिव सदस्य बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार नगर निगम चुनाव में पंचकूला से पंजाबी उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी देने की मांग की जाएगी। बैठक में राजेश दत्त, गौरव नागरथ, बिट्टू, स्वर्ण सिंगला, मनोज बंसल, दीपक, पंकज, गौरव अरोड़ा तथा लगभग पचास लोगों ने हिस्सा लिया।