मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘मन और शरीर को स्वस्थ व प्रसन्न रखते हैं योगासन और प्राणायाम’

कालका (पंचकूला), 21 जून (हप्र) कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता...
Advertisement

कालका (पंचकूला), 21 जून (हप्र)

कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योगासन करने से उम्र भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर तंदुरूस्त रहता है, शरीर से अनेक विकार खत्म हो जाते हैं।

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर कालका की विधायक ने पतंजलि योग साधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग निरीक्षक रामफल जांगड़ा की टीम ने कालकावासियों को योग करवाया और उनके फायदों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कालका एसडीएम सयंम गर्ग, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, आयुष विभाग से डॉ मोनिका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसिपल गीता शुक्ला, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, सरपंचों के प्रधान व कंडीयाला के सरपंच करण, एक्स चेयरमैन भवनजीत, पंचायत समिति सदस्य गुरमीत सिंह, एक्स सरपंच भूपेंद्र सिंह, नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करें : कुलभूषण गोयल

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरवाला में प्रतियोगिओं को सम्मानित करते हुए। -हप्र

पंचकूला (हप्र): पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पंचकूला हलके के बरवाला में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। कुलभूषण गोयल ने लोगों के साथ विभिन्न योग क्रियाएं की। उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में योग करते रहने की अपील की।

उन्होंने कहा हमारी सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को योग युक्त और नशा मुक्त हरियाणा को दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर बरवाला मंडल के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जीरकपुर (हप्र): शनिवार को विधायक डेराबस्सी कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर के पीरमुछल्ला क्षेत्र में बॉलीवुड सोसायटी और सिंहपुरा में अल्टूरा अपार्टमेंट में प्रतिदिन चल रही सीएम योगशाला का दौरा किया और लोगों के साथ योग किया तथा सभी से शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने, लोगों को प्रेरित करने और अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही मुख्यमंत्री योगशाला में पंजीकरण करवाने और स्वस्थ रहने की अपील की।

भारत बनेगा विश्व का सिरमौर : रेखा शर्मा

पंचकूला में राज्यसभा सांसद एक कार्यक्रम में योग करते हुए।- हप्र

पंचकूला (हप्र): रेड बिशप कन्वेंशन हाल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संगीत की धुन के बीच योग साधकों ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन किए। मुख्य अतिथि राज्यसभा की सांसद रेखा शर्मा ने भी सभी के साथ योगासन किए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग को विश्व ने अपनाया है। इसे अपनाकर विश्व स्वास्थ्य की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है वह संकल्प पूरा भी होगा और भारत विश्व का सिरमौर बनेगा। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेता बंतो कटारिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीपी सृष्टि गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement