योग, हास्य और समर्पण के संग ‘योग उत्सव’, तम्मना ने रचा सामूहिक चेतना का अनुभव
चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)
समाज सेवा के क्षेत्र में 16 वर्षों से सक्रिय एनजीओ तम्मना ने शनिवार को गार्डन ऑफ फ्रेग्रेंस, सेक्टर 36बी में ‘योग उत्सव’ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह संगठन का 167वां कार्यक्रम था, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्गों और योग अभ्यास अनुभव रखने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सुबह 5 बजे शुरू हुए इस विशेष योग सत्र को डॉ. मनीषा शर्मा (नैचुरोपैथ एवं सामाजिक कार्यकर्ता) ने निर्देशित किया। योगासन के साथ-साथ कार्यक्रम में मंत्रोच्चार, हास्य सत्र और बैडमिंटन जैसे गतिविधियों का भी समावेश किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष ईशा ककारिया ने बताया कि यह सत्र निःशुल्क था ताकि अधिक लोग योग के लाभों को समझें और अपनाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में तम्मना का निरंतर प्रयास है।
कार्यक्रम समन्वयक जैस्मिन ने बताया कि प्रतिभागियों को योग के बाद ताजे फल और जूस परोसे गए। जनसंपर्क कार्यकारी पी. वरुणा ने बताया कि योग उत्सव का उद्देश्य योग की शाश्वत परंपरा को जन-जन तक पहुंचाना और सामुदायिक चेतना को प्रोत्साहित करना है।