सीबीआई चंडीगढ़ में मनाया योग दिवस
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, सेक्टर 17-बी चंडीगढ़ में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर योगाचार्या मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर तन और मन को ऊर्जा से भर दिया। बैंक के उप महाप्रबंधक टीसी मीणा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि योग शारीरिक और मानसिक संतुलन का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक स्फूर्ति का संचार करना था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों ने प्रतिदिन योग को अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन और योग से संबंधित साहित्य भी वितरित किया गया।