पीजीआई में योग बना स्वास्थ्य और शोध का प्रेरक संगम
चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)
सुबह की ताज़ी हवा और हरियाली से सजे पीजीआई परिसर में शनिवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब सफेद कोट पहनने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, विद्यार्थी और उनके परिजन एक साथ योग के आसनों में लीन दिखे।
मौका था 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का, जिसे सीसीआरवायएन सहयोगी केंद्र की अगुवाई में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
करीब 3,350 प्रतिभागियों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास किया, जिसका संचालन संस्थान के योग केंद्र के प्रशिक्षित विशेषज्ञों ने किया।
योग अब पीजीआई में केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि चिकित्सा, शोध और सामूहिक ऊर्जा का सशक्त माध्यम बन चुका है।
पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने कहा कि योग आंतरिक और बाह्य चेतना का संतुलन है, जो मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है।
इस अवसर पर मंच पर प्रो. आरके राठो, प्रो. संजय जैन, उप-निदेशक प्रशासन पंकज राय, प्रो. विपिन कौशल, रविंदर सिंह और प्रो. अक्षय आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रो. आनंद ने बताया कि अब तक 153 रोगियों को योग चिकित्सा दी जा चुकी है और संस्थान के 19 विभागों में वाई-ब्रेक सत्र नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. नवनीत ढिल्लों ने सभी सहभागियों, विभागों, स्वयंसेवकों और पीजीआई वेलफेयर एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।