वीर शहीदों व तिरंगे के सम्मान में निकाली यात्रा
भारत को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के वीर शहीदों व तिरंगे के सम्मान में बृहस्पतिवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेयर कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में जिले की जनता, विशेषकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया और अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कुलभूषण गोयल ने कहा कि देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही है। उन्होंने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। गोयल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और जब यह फहराता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए तिरंगे का मान-सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए जिसके लिए देश के अमर शहीदों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया।
यात्रा के दौरान मेयर ने देश को आजाद कराने में सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं।