Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Y Puran Kumar suicide case : मामले में नया मोड़... पोस्टमार्टम में देरी पर पुलिस पहुंची कोर्ट; न्याय के हित में जल्द कार्रवाई की मांग

लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच और हरियाणा सरकार से दस्तावेज मांगे गए

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Y Puran Kumar suicide case : पूरन कुमार आत्महत्या मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम में हो रही देरी के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने बताया कि परिवार द्वारा लगातार अनुरोधों के बावजूद पोस्टमार्टम के लिए सहयोग नहीं मिलने पर उन्हें अदालत से निर्देश लेने पड़े।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच अधिकारी (आईओ), एसएसपी और आईजीपी ने मृतक के परिवार से कई बार संपर्क कर शीघ्र पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखना था। अब तक परिवार की ओर से सहयोग न मिलने के कारण पुलिस ने अदालत में याचिका दायर कर परिवार से शव की पहचान कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश मांगा है।

Advertisement

साथ ही पुलिस ने अदालत से मृतक वाई. पूरन कुमार के लैपटॉप को जांच के लिए उपलब्ध कराने का आदेश देने की भी मांग की है। पुलिस का कहना है कि लैपटॉप में ऐसे डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है, जो मामले की वास्तविक परिस्थितियों को स्पष्ट कर सकते हैं।

Advertisement

इस बीच, हरियाणा सरकार को आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के लिए नोटिस और पत्र भी भेजे जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है और फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखना फिलहाल प्राथमिकता है। अदालत से निर्देश मिलने के बाद जांच की दिशा और स्पष्ट हो जाएगी।

Advertisement
×