मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गढ़ी कोटाहा में पहलवानों ने दिखाये दांव-पेच

ग्राम पंचायत गढ़ी कोटाहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाहरवीर गोगा जी के बसेरे के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन बड़े उत्साह और परंपरागत धूमधाम के साथ किया गया। सरपंच प्रतिनिधि महीपाल और कमेटी के...
गढ़ी कोटाहा में सोमचार को सरपंच प्रतिनिधि महीपाल नागर खेलों का शुभारंभ करते हुए।
Advertisement

ग्राम पंचायत गढ़ी कोटाहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाहरवीर गोगा जी के बसेरे के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन बड़े उत्साह और परंपरागत धूमधाम के साथ किया गया। सरपंच प्रतिनिधि महीपाल और कमेटी के प्रधान महेंद्र सैनी व कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, जिसमें दूर-दराज़ से नामी-गिरामी पहलवान भाग लेते हैं। दंगल में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और पहलवानों ने शानदार दांव-पेच दिखाये। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कमेटी प्रधान महेंद्र सैनी, संजीव भगत, पवन कुमार, रामकुमार, रामस्वरूप, रमेश चंद, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार, संजय भगत, मंगू सैनी, अमित सैनी, जयचंद और भूषण पुंडीर मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ग्रामवासियों ने इस पारंपरिक आयोजन को अपनी सांस्कृतिक पहचान बताया।

Advertisement

Advertisement