मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

World TB Day: पंजाब राज भवन में मनया गया विश्व टीबी दिवस, रोकथाम पर हुई चर्चा

चंडीगढ़, 21 मार्च (ट्रिन्यू) World TB Day: पंजाब राज भवन में विश्व टीबी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में...
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मार्च (ट्रिन्यू)

World TB Day: पंजाब राज भवन में विश्व टीबी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव अजय चगती, प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, एनएचएम के एमडी डॉ. सुमन सिंह, संयुक्त निदेशक नितीश सिंगला, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुशील माही सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने टीबी की रोकथाम, इलाज और इससे जुड़ी सरकारी पहलों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने टीबी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। विशेषज्ञों ने इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार की योजनाओं और व्यक्तिगत प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मौके पर टीबी के आधुनिक इलाज, नई रणनीतियों और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस पहल का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करना है।

 

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab newspunjab rajbhawanworld TB dayपंजाब राजभवनपंजाब समाचारविश्व टीबी दिवसहिंदी समाचार