World Photography Day चंडीगढ़ में तस्वीरों संग बिखरी मानवता और नवाचार की रोशनी
फोटोग्राफी केवल तस्वीरें खींचने की कला नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सेवा का संदेश देने का माध्यम भी है। इसी सोच को जीवंत करते हुए चंडीगढ़ फोटोग्राफर एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस का आयोजन बेहद खास अंदाज़ में किया।
चेयरमैन जे.पी. गरचा, प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान और महासचिव सुनील भट्ट के नेतृत्व में लॉ भवन, सेक्टर-37 में हुए इस कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा और तकनीकी ज्ञान दोनों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया।
समारोह की शुरुआत ब्लड डोनेशन कैंप से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में फोटोग्राफर और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इसके बाद लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसने आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया।
मुख्य अतिथि और ‘सुख फाउंडेशन’ के संस्थापक अमित दिवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा, एकता और जागरूकता की नई लकीर खींचते हैं। फोटोग्राफी का असली सौंदर्य तभी है जब यह समाज की सेवा से जुड़ जाए।
तकनीक और रचनात्मकता का संगम
फोटोग्राफरों की कला को निखारने के लिए सोनी कंपनी ने एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें सोनी के मेंटर प्रशांत शर्मा ने नए कैमरा फीचर्स और आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी। युवा और अनुभवी फोटोग्राफरों ने इस अवसर पर नई तकनीक का अनुभव किया और अपने हुनर को निखारने के गुर सीखे। इस मौके पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजीव चड्ढा और पर्यावरण प्रेमी राहुल महाजन भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और खास बना दिया।
समुदाय को जोड़ने का प्रयास
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान और चेयरमैन जे.पी. गरचा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल फोटोग्राफी समुदाय को एकजुट करते हैं बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने टीमवर्क की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन का लक्ष्य है 'फोटोग्राफी के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना।' कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की तारीफ की और इसे फोटोग्राफी समुदाय के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।