ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

World liver day लिवर सिरोसिस का बढ़ता संकट: विशेषज्ञों ने की सतर्क रहने की अपील

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिन्यू)वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर पंजाब में तेजी से बढ़ रहे लिवर सिरोसिस के मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने गहरी चिंता जताई है। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार...
Advertisement
चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिन्यू)वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर पंजाब में तेजी से बढ़ रहे लिवर सिरोसिस के मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने गहरी चिंता जताई है। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। गेस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि लिवर सिरोसिस एक खामोश बीमारी है, जो लक्षण दिखाए बिना लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है। पंजाब में इसके बढ़ते मामलों के पीछे शराब का अत्यधिक सेवन, हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण, मोटापा और अनियमित जीवनशैली मुख्य कारण हैं। उन्होंने बताया कि यदि शुरुआत में ही इसका पता चल जाए, तो इलाज संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे साल में कम से कम एक बार लिवर की जांच जरूर कराएं। कार्यक्रम के दौरान मुफ्त लिवर जांच कैंप लगाया गया, जहां कई लोगों ने जांच करवाई। इसके साथ ही जागरूकता पोस्टर और पर्चे भी वितरित किए गए। डॉक्टरों ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से दूर रहने की सलाह दी।

 

Advertisement

Advertisement