मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन ने किया सांगठनिक विस्तार, मीनाक्षी ठाकुर महासचिव व राजपाल डोगर सचिव नियुक्त

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू) वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन (World Himachali Organisation) की मासिक बैठक संस्था के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अमित राणा ने की, जिसमें संगठन के सदस्यों, पदाधिकारियों और आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने...
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)

वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन (World Himachali Organisation) की मासिक बैठक संस्था के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अमित राणा ने की, जिसमें संगठन के सदस्यों, पदाधिकारियों और आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Advertisement

बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सामाजिक, सांस्कृतिक और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी गंभीर विमर्श हुआ।

इस अवसर पर संगठन के विस्तार की दिशा में दो नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर को महासचिव (General Secretary) के पद पर मनोनीत किया गया। वे लंबे समय से स्वास्थ्य, योग एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनके कार्यों को व्यापक सराहना प्राप्त हुई है।

वहीं, हिमाचल वेल्फेयर एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान और समाजसेवी राजपाल डोगर को सचिव (Secretary) का दायित्व सौंपा गया। उनका हिमाचली समाज के लिए किया गया कार्य प्रेरणास्पद माना जाता है।

अध्यक्ष अमित राणा ने दोनों नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि उनके अनुभव से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने इस विस्तार का स्वागत करते हुए भावी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Advertisement
Tags :
World Himachali Organisation