ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

World Blood Donor Day 2025 : थैलेसीमिक मरीजों के लिए जीवनरेखा बनेगा रक्तदान शिविर, 14 जून को लगेगा कैंप 

विश्व रक्तदाता दिवस पर PGIMER और ट्रस्ट का संयुक्त आयोजन 
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 11 जून

Advertisement

"रक्तदान– जीवनदान" की भावना को साकार करते हुए, थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो बजे तक ब्लड डोनेशन कॉम्प्लेक्स, कमरा नंबर 107, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर PGI के निदेशक मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रमुख नागरिक इस पुनीत प्रयास में भाग लेंगे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाएंगे।

थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्त है जीवन का आधार

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. (प्रो.) आर.आर. शर्मा (एचओडी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) और श्री राजिंदर कालरा (सदस्य सचिव, थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट) ने बताया कि थैलेसीमिया एक लाइलाज रक्त विकार है, जिसमें मरीज को जीवनभर नियमित रूप से रक्त चढ़ाना पड़ता है। एक यूनिट रक्त किसी मासूम बच्चे के जीवन को कुछ और दिन बढ़ा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह शिविर थैलेसीमिक बच्चों और गंभीर रोगियों के लिए रक्त की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है। ट्राइसिटी के अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

सामाजिक संगठनों और आमजन से अपील

उन्होंने समाज के सभी वर्गों सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से अपील की है कि वे इस मुहिम से जुड़ें और इस रक्तदान शिविर में भाग लें। आपका रक्तदान किसी जरूरतमंद को जिंदगी की नई उम्मीद दे सकता है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPGIMER ChandigarhThalassemic Charitable TrustThalassemic PatientsWorld Blood Donor DayWorld Blood Donor Day 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार