किशोरों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर कार्यशाला
मोरनी, 2 मई (निस)स्प्रिंट आई वी ह्यूमैनिटेरियन प्रोजेक्ट के अंतर्गत किशोर यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीएचसी मोरनी में किया गया। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन आफ इंडिया पंचकूला ब्रांच स्प्रिंट फोर ह्यूमैनिटेरियन प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यशाला का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में किशोरों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और प्रभावी रणनीतियों का विकास करना था। शाखा के जनरल मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, समुदाय के सदस्य एवं किशोर व किशोरियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने किशोरावस्था में यौन स्वास्थ्य, माहवारी प्रबंधन, सुरक्षित मातृत्व, परिवार नियोजन सेवाएं एवं लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की। शाखा की प्रोग्राम अफसर वन्दना शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आपदा या संकट की स्थिति में भी किशोरों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना है। कार्यशाला में समूह चर्चाओं, अनुभव साझा करने और व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। मोरनी प्राइमरी हेल्थ सेंटर के इंचार्ज डाक्टर सागर जोशी ने बताया कि कार्यशाला का समापन आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ। इसके अलावा उन्होंने लड़कियों के महत्व, पीसी यूनिट एक्ट और सेक्स रेशियो के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की।