मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडीएम की नियुक्ति न होने से अटके काम : प्रदीप चौधरी

कालका, (पंचकूला) 12 मार्च (हप्र) कालका हल्का विकास में पिछड़ा हुआ है। कालका हल्का के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। क्षेत्र वासियों में समस्याओं को लेकर हाहाकार मची हुई है। जहां एक ओर लोग समस्याओं को सहने...
प्रदीप चौधरी
Advertisement

कालका, (पंचकूला) 12 मार्च (हप्र)

कालका हल्का विकास में पिछड़ा हुआ है। कालका हल्का के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। क्षेत्र वासियों में समस्याओं को लेकर हाहाकार मची हुई है।

Advertisement

जहां एक ओर लोग समस्याओं को सहने के लिए मजबूर हैं वहीं मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं।

यह बात पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि करीब एक महीना होने को है। कालका में कोई भी एसडीएम तक नहीं है।

सरकार इतने दिन बीत जाने के बाद भी नए एसडीएम की नियुक्ति तक नहीं कर पा रही है। एसडीएम न होने के कारण लोगोँ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाइसेंस, वाहनोँ की आरसी आदि समेत एसडीएम कार्यालय से जुड़े काम रुके पड़े हैं।

पिंजौर, कालका मेन रोड की खराब व गड्डों से भरी सड़कों की हालत खराब है। इस रोड पर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और लोग जान भी गंवा चुके हैं।

पिंजौर, कालका मेन रोड समेत कालका हल्का की दून व रायतन और मोरनी, रायपुररानी की सड़कों का भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त मुद्दों को सरकार ने गम्भीरता से लेकर इस पर काम नहीं किया तो जनता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी।

Advertisement