नई रोड गलियां बनाने के काम शुरू
नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 के सेक्टर 9 में बरसाती पानी एकत्रित होने की समस्या का हल करते हुए शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद और पार्षद सोनिया सूद ने नई पाइप लाइन बिछाने और नई रोड गलियां बनाने के काम का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोनिया सूद ने कहा कि हमने जो वादे चुनावी घोषणा पत्र में किए थे वह तो कभी के पूरे हो गए अब तो जनता की जो डिमांड है और हमें जो भी लोगो से सुझाव मिलते हैं उसे तुरंत लागू किया जाता हैं। उमेश सूद ने कहा कि वार्ड नंबर 4 को 2-2 पार्षद मिले हैं। हम दोनों मिलकर वार्ड को पंचकूला का सबसे सुंदर और आदर्श वार्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमोद वत्स मंडल अध्यक्ष, सुभाष धीर, अमित शर्मा,अतुल महाजन, राजपाल सिंह, जगमेंद्र सिंह, पंकज लकनपाल, बतरा जी आदि मौजूद रहे।