मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमृतसर में होगा महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2025-26 : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की मेज़बानी

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) आगामी महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन गांधी ग्राउंड, अमृतसर में करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 2 सितम्बर से 10 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगी। इसमें कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले राउंड-रॉबिन...
Advertisement

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) आगामी महिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन गांधी ग्राउंड, अमृतसर में करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 2 सितम्बर से 10 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगी।

इसमें कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले राउंड-रॉबिन लीग फॉर्मेट में खेले जाएंगे। प्रतिदिन दो मैच निर्धारित होंगे-एक सुबह और एक शाम को। लीग चरण के अंत में अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक मानद सचिव सिद्धांत शर्मा ने कहा कि पीसीए को इस प्रतियोगिता की मेज़बानी करते हुए गर्व है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस टूर्नामेंट से महिला क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आएंगी। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि पंजाब में महिला क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। हमें विश्वास है कि यह मंच आने वाली पीढ़ी की क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने में मदद करेगा।’

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीसीए ने हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं। इनमें नए प्रशिक्षण ढांचे का विकास, जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों का विस्तार और अंतर-जिला प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है। संगठन का लक्ष्य है कि प्रदेश में महिला क्रिकेट को एक सशक्त और स्थायी पहचान दिलाई जाए।

Advertisement
Show comments