मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क पर बैठ गईं महिलाएं, किया प्रदर्शन

शिवा एन्कलेव में बिजली संकट
Advertisement

Advertisement

जीरकपुर, 13 जून (हप्र)भबात क्षेत्र के शिवा एन्कलेव में खराब बिजली आपूर्ति और ढीली तारों के कारण कालोनीवासी परेशान हैं। शुक्रवार शाम को घरेलू काम करने वाली महिलाएं ढीली तारों और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर बैठ गईं, जिससे सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में वे सड़क पर बैठ गईं, जिससे अपने दफ्तरों से घर जाने की कोशिश कर रहे वाहन चालकों के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। महिलाओं ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई न करने पर पावरकॉम के प्रति अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मुख्य सड़क पर बैठ जायेंगी। ढीली तारों और अघोषित बिजली कटौती के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं और निवासियों की जान जोखिम में पड़ रही है। शिवा एन्क्लेव के निवासी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील कर रहे हैं।

 

 

 

Advertisement