Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला सशक्तीकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक : असीम घोष

पंचकूला में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' कार्यक्रम आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और स्वस्थ परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं। जहां महिला सशक्त होती है, वहां परिवार अधिक जागरूक, शिक्षित और संगठित होता है और जहां परिवार स्वस्थ होता है, वहां महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं।

राज्यपाल हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा रविवार को इंद्रधनुष आडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनकी पत्नी मित्रा घोष और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

Advertisement

राज्यपाल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें ’महिला सशक्तिकरण एवं स्वस्थ परिवार’ जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिला है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की सराहना करते हुए राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि परिषद 1971 से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने आहवान किया कि सब मिलकर एक ऐसे हरियाणा का निर्माण करें, जहां हर बेटी को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार मिले और जहां हर परिवार स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त हो।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि परिषद् बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के माध्यम से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्ञान वर्धक एवं स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियां चला रही हैं। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी का धन्यवाद करती हैं, जिन्होने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ करके महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। उन्होने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में महिलाओं का अहम योगदान होगा।

इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता, राज्यपाल के सचिव दुष्मंत कुमार बेहेरा, उपायुक्त सतपाल शर्मा, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मितल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

Advertisement
×