मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिलाओं ने मनाया तीज का त्योहार

मोहाली के फेज 7, वार्ड 11 में नगर निगम की काउंसलर अनुराधा आनंद के नेतृत्व में तीज का पारंपरिक त्योहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खासतौर पर पंजाबी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए...
मोहाली में शुक्रवार को तीज का त्योहार मनाती महिलाएं।
Advertisement

मोहाली के फेज 7, वार्ड 11 में नगर निगम की काउंसलर अनुराधा आनंद के नेतृत्व में तीज का पारंपरिक त्योहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खासतौर पर पंजाबी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रोग्राम की मुख्य मेहमान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की पत्नी दलजीत कौर सिद्धू थीं। इस मौके पर दलजीत कौर सिद्धू ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल परंपराओं को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने का भी माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम के दौरान पंजाबी पारंपरिक पोशाकों में सजी हुई महिलाओं ने पंजाबी लोकगीतों पर गिद्दा, भांगड़ा और बोलियां डालकर माहौल को जीवंत कर दिया। महिलाओं के नृत्य और गायन ने पूरे समारोह को रंग-बिरंगे उत्सव में बदल दिया और हर किसी ने इस खुशी के पल का भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर बोलते हुए काउंसलर अनुराधा आनंद ने कहा कि तीज पंजाब की सांस्कृतिक पहचान है। यह त्योहार महिलाओं को आपस में जुड़ने, अपनी लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने और मनोरंजन के साथ-साथ आपसी भाईचारे को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर काउंसलर अनुराधा आनंद के पति और समाजसेवी जतिंदर आनंद टिंकू ने भी विचार साझा करते हुए कहा कि तीज जैसे त्योहारों को और भी बड़े स्तर पर मनाने की ज़रूरत है ताकि युवा वर्ग को पंजाब की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जा सके।

Advertisement
Advertisement