मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला की कान की बालियां छीनी

मनीमाजरा के शास्त्री नगर में स्नैचर एक 56 वर्षीय महिला सुधा देवी से कानों की बालियां छीन कर ले गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे वह हर रोज की तरह पंचकूला से काम से अपने...
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा के शास्त्री नगर में स्नैचर एक 56 वर्षीय महिला सुधा देवी से कानों की बालियां छीन कर ले गए।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे वह हर रोज की तरह पंचकूला से काम से अपने घर साइकिल पर आ रही थी। जैसे ही वह हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास डीसी मान्टेसरी स्कूल के सामने पहुंची तो बाइक पर एक युवक आया और उसके कान से सोने की बालियां छीन ले गया। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि महिला संभल भी नहीं पाईं और आरोपी बाइक दौड़ाता हुआ भाग गया। इस दौरान महिला के कान में हल्की चोट भी आई।

घटना के दिन पीड़िता घर चली गई और सदमे की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी। हालांकि, बाद में उन्होंने हिम्मत जुटाकर थाना मनीमाजरा पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

 

 

Advertisement
Show comments