कुत्ता घुमा रही महिला को थार चालक ने कुचला, मौत
सीजीसी लांडरा कॉलेज के सामने से बनूड़ को जा रही सड़क पर कुत्ता घुमा रही एक महिला को तेज रफ्तार थार कार ने टक्कर मार दी। थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिला को घसीटता हुआ ले गया...
Advertisement
सीजीसी लांडरा कॉलेज के सामने से बनूड़ को जा रही सड़क पर कुत्ता घुमा रही एक महिला को तेज रफ्तार थार कार ने टक्कर मार दी। थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिला को घसीटता हुआ ले गया और आगे जाकर ब्रेजा कार से टकरा गया। महिला दोनों कारों के बीच फंसकर बुरी तरह से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से उसे वाहनों के बीच से बाहर निकाला और सोहाना अस्प्ताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान मंदीप कौर निवासी गांव लांडरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में बलवंत सिंह के बयान पर थार कार चालक सुखविंदर सिंह निवासी गांव सिवदासपुर बस्सी पठाणा जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के खिलाफ दर्ज किया है। बलवंत सिंह ने बताया कि उसकी सीजीसी लांडरा कॉलेज के साथ वेल्डिंग की दुकान है। वह अपनी दुकान पर मौजूद था।
Advertisement
Advertisement
×