ढकोली की सोसाइटी में महिला की हत्या
पुलिस ने जांच की शुरू
जीरकपुर, 14 अप्रैल (हप्र) ढकोली थाना के अतर्गत गुलमोहर ट्रेंड सोसाइटी में एक महिला की हत्या होने का मामला सामने आया है। ढकोली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुलमोहर ट्रेंड समिति में किसी महिला का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दुर्गा बिष्ट (51) फ्लैट नंबर 91 जोकि अल्केमिस्ट अस्पताल में नर्स थी, का शव मिला। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला की मृतका के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे। मृतका अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गई है। उसकी मौत की खबर पुलिस को उसके बेटे ने दी। मौके पर उसका पति भी मौजूद था। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी को शीघ्र दबोच लिया जाएगा।