ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ड्रग सप्लायर आरोपी महिला काबू

पंचकूला, 3 मार्च (हप्र) पंचकूला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को एक युवक द्वारा हेरोइन तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-31 पंचकूला के सरकारी ट्यूबवेल के पास से युवक को घेरा डालकर...
Advertisement

पंचकूला, 3 मार्च (हप्र)

पंचकूला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को एक युवक द्वारा हेरोइन तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-31 पंचकूला के सरकारी ट्यूबवेल के पास से युवक को घेरा डालकर काबू किया था। पूछताछ करने पर युवक की पहचान सुजल हाल किरायेदार बापूधाम कालोनी फेज चंडीगढ़ के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी युवक से 28.98 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। युवक के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए सुजल को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सुजन की निशानदेही पर मुख्य सप्लायर आरोपी पूजा को काबू कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 29 के तहत मामला दर्ज कर उसी दिन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महिला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है व पहले आरोपी सुजल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement