खेल पुरस्कार समारोह में विजेता छात्र सम्मानित
पिंजौर (निस) नोबल हाई स्कूल में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा केजी से लेकर कक्षा 10वीं तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले 233 विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक सुनील कौशल और इन्दू...
पिंजौर में बुधवार को नोबल हाई स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित छात्रों के साथ मुख्याध्यापक व अन्य। -निस
Advertisement
पिंजौर (निस)
नोबल हाई स्कूल में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा केजी से लेकर कक्षा 10वीं तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले 233 विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक सुनील कौशल और इन्दू कौशल ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया। कक्षा नौवीं, 10वीं की खो-खो और क्रिकेट टीम को उनके बेहरीन प्रर्दशन के लिए मोमेटों देकर सम्मानित किया। मुख्याध्यापक सुनील कौशल ने खेलों में भागीदारी और अनुशासन के महत्व को भी समझाया और विद्यार्थियों को कामयाबी की तरफ निरतंर बढ़ते रहने और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सतत् परिश्रम करते रहने की प्रेरणा भी दी।
Advertisement
Advertisement
×