ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बच्चे सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर चेस टैक्टिस अकादमी ने रविवार को आस्था सिटी, पीर मुछल्ला, ज़ीरकपुर में बाल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। अंडर-9 और अंडर-15 वर्गों में दर्जनों बच्चों ने भाग लेकर अपनी रणनीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-15 श्रेणी...
जीरकपुर स्थित आस्था सिटी में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर आयोजित स्पर्धा के विजेता बच्चे आयोजकों के साथ। -हप्र
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर चेस टैक्टिस अकादमी ने रविवार को आस्था सिटी, पीर मुछल्ला, ज़ीरकपुर में बाल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। अंडर-9 और अंडर-15 वर्गों में दर्जनों बच्चों ने भाग लेकर अपनी रणनीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-15 श्रेणी में आरव ने प्रथम और तेजस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-9 में हरतेग प्रथम और वानिक द्वितीय स्थान पर रहे। दोनों वर्गों के विजेताओं को क्रमशः 1000 और 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी की संचालक इन्दु वर्मा ने की, जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका गौरव ने निभाई। कोच मनोज वर्मा ने कहा कि शतरंज जीवन की चुनौतियों का सामना करने की कला सिखाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement